छोटेलाल दास की लिखित - सम्पादित पुस्तकें
पूज्यपाद लालदास जी महाराज या छोटेलाल दास जी महाराज संतमत के वेदव्यास, परम विद्वान एवं सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज को समर्पित शिष्यों में से हैं। इनकी पुस्तकों में सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकों को सामान्य भाषा में कैसे समझा जा सकता है, ज्यादातर इन्हीं बातों पर आधारित होता है। यह इनके आध्यात्मिक ज्ञान को सामान्य लोगों को समझने में काफी सहायता प्रदान करता है। इनकी पुस्तकों में इनकी ज्ञान की गंभीरता दिखाई देती है। विविध विषयों से संबंधित इनके बहुत सारे साहित्य प्रकाशित हैं। आईए इनके साहित्यों की सामान्य परिचय के साथ साहित्य-सूची देखें।
पूज्यपाद छोटेलाल बाबा के संबंध में आदर्श संत शाही स्वामी जी महाराज के हृदयोद्गार-
परमाराध्य सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंसजी महाराज के प्रमुख शिष्य पूज्यपाद श्रीशाही स्वामीजी महाराज के
उन्मुक्त हदय की वाणी
=मेरा विचार =
'सद्गुरु की सार शिक्षा ' नाम्नी पुस्तक के लेखक श्रीछोटेलाल मंडलजी विद्यार्थी जीवन से ही इस महर्षि मेंही आश्रम , कुप्पाघाट में रह रहे हैं । ये आश्रम के शान्ति - संदेश - प्रेस में छपनेवाली पत्रिका तथा पुस्तकों के पूफ देखने का काम सेवा - भाव से करते आ रहे हैं । इनसे विशेष सहयोग पाकर कई लोग अपनी - अपनी लिखी पुस्तकें शुद्ध और अच्छे ढंग से छपा सके हैं । ये केवल डिग्री प्राप्त विद्वान् नहीं , बस्कि यथार्थ विद्वान् हैं । ये परमाराध्य श्रीसद्गुरु महाराज ( महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज ) के प्रिय सेवकों में से हैं । इनपर परमाराध्य को बहुत बड़ी कृपा है । इन्होंने जो यह ' सद्गुरु की सार शिक्षा ' नाम्नी पुस्तक लिखी है , परमाराध्य श्रीसद्गुरु महाराज की कृपा की प्रथम किरण है । इनके द्वारा इस प्रकार की बहुत - सी पुस्तकें लिखी जाएंगी , जिनसे लोग परमाराध्य श्रीसद्गुरु महाराज की विशेष कृपा के दर्शन करेंगे । परमाराध्य श्रीसद्गुरु महाराज आज स्थूल शरीर में नहीं हैं , अन्यथा वे इस पुस्तक को अपने कर - कमलों में लेकर जो प्रसन्नता व्यक्त करते , सब लोग उसके प्रत्यक्ष दर्शन करते । इस पुस्तक को समयाभाव के कारण मैं नमूने के तौर पर कुछ ही अंशों में देख सका हूँ । ...। इति । -शाही २४-१-१९ ८८ * इस पुस्तक के लेखक पहले अपना नाम ' छोटेलाल मंडल ' ही लिखते थे ।∆
पूज्यपाद लालदास की लिखित-सम्पादित पुस्तकें-

लालदास साहित्य-सूची
LS01 . सद्गुरु की सार शिक्षा, LS02 . संतमत - दर्शन, LS03 . संतमत का शब्द - विज्ञान, LS04 . पिण्ड माहिं ब्रह्माण्ड, LS05 . संतवाणी-सुधा सटीक, LS06 . संत-वचनावली सटीक, LS07 . महर्षि मँहीँ - पदावली, शब्दार्थ, भावार्थ और टिप्पणी, LS08 . महर्षि मँहीँ की बोध - कथाएँ, LS09 . महर्षि मँहीँ : जीवन और उपदेश, LS10 . संतमत - सत्संग की स्तुति - विनती और आरती (अर्थ सहित), LS11 . सरस भजनमाला, LS12 . प्रभाती भजन, LS13 . महर्षि मँहीँ पदावली की छन्द-योजना, LS14 . अंगिका शतक भजनमाला (मूल), LS14क . अंगिका शतक भजनमाला pdf, LS15 . लोकप्रिय शतक भजनमाला, LS16 . अनमोल वचन,, LS17 . महर्षि मँहीँ के प्रिय भजन, LS18 . संत कबीर - भजनावली, , LS19 . जीवन - कला, LS29 . अमर वाणी, LS21 . व्यावहारिक शिक्षा, LS22 . अंगिका भजन - संग्रह, LS23 . स्वागत और विदाई - गान, LS24 . ध्यानाभ्यास कैसे करें, LS25 . स्तुति - प्रार्थना कैसे करें, LS26 . संत - महात्माओं के दोहे, LS27 . महर्षि मँहीँ - गीतांजलि, LS28 . श्रीरामचरितमानस : ज्ञान - प्रसंंग, (अर्थ सहित). LS29 . लाल दास की कुण्डलियाँ, LS30 . लाल दास के दोहेे, LS31 . नैतिक शिक्षा, LS32. प्रेरक विचार, LS33. महकते फूल, LS34 . महर्षि मँहीँ के रोचक संस्मरण, LS35 . गुरुदेव के मधुर संस्मरण LS36 . संत-महात्माओं की कुुंडलियां, LS37 . धार्मिक शिक्षा , LS38 . जीवन संदेश LS39. अमृतवाणी LS40 . लाल दास के अंगिका - भजन LS41 . मानस की सूक्तियाँ, LS42 . आदर्श बोध - कथाएँ, LS43 . संत-भजनावली सटीक, LS44 . आदर्श शिक्षा, LS45 . बिखरे मोती, LS46 . अनोखी सूक्तियाँ, LS47 . श्रीरामचरितमानस : ज्ञान - प्रसंंग, (केवल मूल पाठ), LS48 . संस्कृत की सूक्तियाँ, LS49. नीति सार, LS50 . सुभाषित संग्रह, LS51 . शास्त्र वचन, LS52 . उपनिषद सार, LS53 . पौराणिक पात्र, LS54 . गीता-सार, LS55 . मोक्ष-दर्शन का शब्दकोष, LS56 . संसार में कैसे रहें, LS57. शेख सादी की शिक्षाप्रद कथाएँ, LS58. भजन-संग्रह (अर्थ सहित), LS59, संतों के अनमोल उपदेश, LS60. शिक्षाप्रद कथाएँ, LS61, महर्षि मँहीँ-शब्दकोश, LS62. चिन्तन - मनन, LS63 . सत्य वाणी, LS64. नीति वचन, LS65 . जीवन- विज्ञान, LS66 . जीवन- शास्त्र, LS67. जीवन- रहस्य, LS68. महर्षि मँहीँ - पदावली : मूलपाठ ( ग्रंथशब्द-कोष-सहित), LS69. 'महर्षि मँहीँ - पदावली' की प्रशनोत्तरी, LS70. संत अपनी साखियों में क्या कहते हैं, LS71 . लालदास की सूक्तियाँ, LS72. महर्षि मँहीँ के उपदेश, LS73 . महर्षि मँहीँ के उपदेशों का सार, LS74 . महर्षि मँहीँ के अमृत वचन, LS75 . महर्षि मँहीँ अनुभव-वाणी , LS76 . महर्षि मँहीँ के प्रवचन, LS77 . महर्षि मँहीँ की आत्मकथा और उपदेश, LS78 . अनमोल मोती, LS79 . जीवन-दर्शन, LS80 . जीवन- शैली, LS81 . महर्षि मँहीँ की लोक-शिक्षाएं, LS82 . शास्त्र-सार, LS83 . प्रेरक-प्रसंग
पुस्तक प्राप्ति स्थान : औफलाइन- श्री ब्रजेश बाबा, संतनगर, बरारी, भागलपुर , बिहार ( भारत ) 812003 (महर्षि मँहीँ आश्रम के मेन गेट के पास)
ओनलाइन- सत्संग ध्यान स्टोर एवं अन्य वेवसाईट.
पूज्यपाद लालदास की लिखित-सम्पादित पुस्तकें-
![]() |
लालदास साहित्य-सूची |
पुस्तक प्राप्ति स्थान : औफलाइन- श्री ब्रजेश बाबा, संतनगर, बरारी, भागलपुर , बिहार ( भारत ) 812003 (महर्षि मँहीँ आश्रम के मेन गेट के पास)
ओनलाइन- सत्संग ध्यान स्टोर एवं अन्य वेवसाईट.
पूज्यपाद लालदास साहित्य का संक्षिप्त परिचय
LS01 . सद्गुरु की साार शिक्षा
![]() |
सद्गुरु की सार शिक्षा |
'सद्गुरु की साार शिक्षा'--इस पुस्तक में पद्यात्मक सन्तमत - सिद्धान्त ' श्रीसदगुरू की सार शिक्षा , याद रखनी चाहिए ' और गुरु - विनती ' प्रेम - भक्ति गुरु दीजिए , विनवाँ कर जोड़ी ' के शब्दार्थ और पद्यार्थ लिखने के साथ - साथ इनके रहस्यों का बड़े ही सारगर्भित ढंग से उद्घाटन किया गया है । इसे पढ़कर सन्तमत के अनुयायियों को बड़ी प्रसन्नता होगी- ऐसा मेरा विश्वास है ।" -शाही २४-१-१९ ८८
LS02 . संतमत - दर्शन,
'सन्तमत दर्शन' सद्गुरु सद्ग्रंथ में गुरु गीता से सम्मानित पुस्तक 'महर्षि मेंहीं पदावली' शब्दार्थ, भावार्थ और टिप्पणी सहित पुस्तक की प्रथम पद्य की व्याख्या की पुस्तक है। इस भजन की ऐसी महिमा है कि अगर कोई व्यक्ति इसके प्रत्येक शब्द को अच्छी तरह समझ जाए, तो उसे मनुष्य का ही शरीर तबतक मिलेगा, जबतक कि उसे मुक्ति प्राप्त नहीं हो जाती . प्रमाण के लिए वीडियो देखें 16 मिनट के बाद। यह Pustak संतमत सत्संग साहित्य का सिरमौर और संत छोटेलाल ( पूज्यपाद लालदास जी महाराज ) द्वारा विरचित पुस्तकों में ईश्वर-स्वरूप का बोध कराने में सर्वश्रेष्ठ है। "
LS03 संतमत का शब्द विज्ञान
संतमत का शब्द - विज्ञान |
संतमत का शब्द विज्ञान, संसार में कोई भी कर्म बिना कंपन के नहीं हो सकता। सृष्टि से पहले सनातन ईश्वर ने अपनी असामयिक शक्ति से एक शब्द की रचना की, वह स्पंदन जिसमें पूरी सृष्टि का विकास हुआ। वेद, उपनिषद, संत, बाइबिल, कुरान आदि अधिकांश शास्त्र इस तथ्य को स्वीकार करते हैं कि शब्द की उत्पत्ति शब्द से हुई है। यह शब्द विश्व में 'ओम्' कहकर विश्व प्रसिद्ध है। जबकि इस शब्द की सुरक्षा आंत के माध्यम से शब्द को पकड़ती है, यह केवल भगवान के साथ बातचीत करने में सक्षम हो सकता है। यह आदिवाद दिव्य रूप अलौकिक, सदा, सर्वव्यापी, शुद्ध चेतन, निर्गुण, अव्यक्त और अकथनीय है। इस शब्द की बड़ी महिमा है। ज्ञान के बिना नादेन, नादेन के बिना, शिव। नादरूपन किन्तु ज्योतिर्नादुपरुपरुपरूपि अर्थात् ध्वनि के बिना ज्ञान नहीं हो सकता; ध्वनि के बिना कल्याण नहीं हो सकता; ध्वनियाँ सर्वोत्तम प्रकाश हैं, और नाद्रोवर समान हैं। परमराध्या सद्गुरु महर्षि मम परमहंससिंह महाराज ने अपने 126वें श्लोक में कहा है कि यह आदि शास्त्र गुरु का स्वभाव है, जो शांति और अद्वितीय, अर्थात् अद्वितीय है।
इसमें उपरोक्त शब्द का विस्तार से चर्चा किया गया है.
LS04, पिंड माहिं ब्रह्मांड
![]() |
पिंड माहिं ब्रह्माण्ड |
"पिण्ड माहिँ ब्रह्माण्ड" सद्गुरुजी ने एक नक्शा लगवाया है , जिसका नाम है- “ अनन्त में सान्त , सान्त में अनन्त तथा ब्रह्माण्ड में पिण्ड , पिण्ड में ब्रह्माण्ड का सांकेतिक चित्र । " थोड़ी भिन्नता के साथ यही नक्शा जहाँ - तहाँ संतमत के सत्संग - मन्दिर की दीवार पर भी बनवाया गया देखने को मिलता है ।
बड़े हर्ष का विषय है कि लेखक ने पहले - पहल इस नक्शे पर व्याख्यात्मक ग्रंथ ' पिण्ड माहिँ ब्रह्माण्ड ' लिखकर इस दिशा में एक महान् और साहसपूर्ण कार्य किया है ।
LS05 . संतवाणी-सुधा सटीक,
![]() |
संतवाणी-सुधा सटीक |
संतों का विचार क्या है? संतों के विचारों में कितनी गंभीरता , कितनी मजबूती और कितनी एकता है ?- यदि आपको यह जाननी हो , तो ‘ सत्संग - योग ' के दूसरे भाग में संकलित संतवाणियों की ' संतवाणी - सुधा सटीक ' नाम्नी यह टीका - पुस्तक अवश्य पढ़ें । इस पुस्तक को पढ़े बिना आप संतों के वास्तविक ज्ञान से सदा वंचित ही रहेंगे । प्रत्येक जागरूक सत्संगी को इस पुस्तक का जीवन में एक बार भी अवश्य अवलोकन करना चाहिए ।
LS07, महर्षि मेंहीं पदावली- शब्दार्थ, भावार्थ और टिप्पणी सहित।
भारत में वेद, उपनिषद, उत्तर गीता, भागवत गीता, रामायण आदि सदग्रंथों का बड़ा महत्व है। इन्हीं सदग्रंथों जैसा परम पूजनीय ग्रंथ 'महर्षि मेंहीं पदावली' हम संतमतानुयायियों के लिए है। जिसका शब्दार्थ, भावार्थ और टिप्पणी पूज्यपाद लालदास जी महाराज द्वारा किया गया है ।
![]() |
कुछ और पुस्तकें हैं उनका परिचय जानने के लिए यहां दवाएं।
प्रभु प्रेमियों ! इन पुस्तकों में क्या है? इसके बारे में विशेष रूप से जानने के लिए इन पुस्तकों के चित्रों पर क्लिक करें। तो आप एक दूसरे पेज पर जाएंगे और उस पुस्तक से संबंधित सभी बातों की जानकारी के साथ इसे कैसे खरीद सकते हैं । इसकी भी जानकारी आपको मिलेगी ।
प्रभु प्रेमियों ! इन पुस्तकों की रचना कर मोक्षार्थीयों परम लाभ पहचाया है लेखक ने. इसके लिए उन्हें शत्-शत नमन करते हैं. उपर्युक्त विवेचन से हमलोगों ने जाना कि भक्त कवि लेखक विचारक ने इन ग्रंथों को लिखकर हमलोंगों का बड़ा उपकार किया है । इतनी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का शंका या कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट करें। इस पोस्ट के बारे में अपने इष्ट मित्रों को भी बता दें, जिससे वे भी लाभ उठा सकें। सत्संग ध्यान ब्लॉग का सदस्य बने। इससे आपको आने वाले पोस्ट की सूचना नि:शुल्क मिलती रहेगी। निम्न वीडियो में उपर्युक्त पुस्तक की झांकी दिखाई गई है। उसे भी अवश्य देखें, सुनें।
सत्संग ध्यान स्टोर सामग्री-सूची
प्रभु प्रेमियों ! सद्गुरु महर्षि मेंहीं की सभी पुस्तकें, चित्र, लौकेट, कलम, आसनी एवं सत्संग ध्यान से संबंधित अन्य सभी सामग्री "सत्संग ध्यान स्टोर" पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन उपलब्ध है. उन सामग्रियों को खरीद कर आप मोक्ष-पर्यंत चलने वाले ध्यानाभ्यास कार्यक्रम में सहयोग करने का पुण्य प्राप्त करेंगे इसलिए अभी कुछ-न-कुछ आर्डर अवश्य करें. अपनी आवश्यक सामग्री देखने के लिए 👉 यहां दबाएं।
सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के लिए शर्तों के बारे में जानने के लिए 👉 यहां दवााएं।
पूज्यपाद लालदास साहित्य-सूची || आचार्य लालदास की लिखित संपादित पुस्तकों का सामान्य परिचय
Reviewed by सत्संग ध्यान
on
1/31/2019
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
सत्संग ध्यान से संबंधित प्रश्न ही पूछा जाए।