महर्षि मेँहीँ+मोक्ष-दर्शन का शब्दकोष / प
परम - परां
{पर = उत्कृष्ट , श्रेष्ठ । (mmb P01}
(पर = श्रेष्ठ , ऊपर , बाहर । P06 )
परम ( सं ० , वि ० पुं ० ) अत्यन्त , सबसे श्रेष्ठ । ( P03 )
(परम = अत्यन्त , अत्यधिक , सबसे बढ़ा - चढ़ा । P04 )
परम अध्यात्म पद ( सं ० , पुं ० ) = परमात्म - पद ।
परम अलौकिक ( सं ० , वि ० ) = अत्यन्त अलौकिक ( पुं ० ) परमात्मा ।
परम उच्च पद ( सं ० , पुं ० ) = अत्यन्त ऊँचा पद , परमात्म - पद ।
परम कल्याण ( सं ० , पुं ० ) = अत्यन्तु भलाई , परम मुक्ति , जन्म - मरण के चक्र से छूटकर परमात्मा से मिल जाना ।
{परम गुरु = सबसे बढ़ा - चढ़ा गुरु , जो सबका गुरु हो , परमात्मा । ( परमात्मा ने सृष्टि के आरंभिक काल में ऋषियों के हृदय में ज्ञान दिया । उस ज्ञान को ऋषियों ने लोगों में प्रचारित किया । इसीलिए परमात्मा आदिगुरु और सबका गुरु या परम गुरु कहा जाता है । ) P04 }
परम ज्ञान ( सं ० , पँ ० ) = उच्च श्रेणी का ज्ञान , अध्यात्म ज्ञान ।
(परम तत्त्व = सबसे पहले का तत्त्व या पदार्थ , आदितत्त्व , सर्वोपरि तत्त्व , मूलतत्त्व जिससे समस्त सृष्टि हुई है । P06 )
परम पद ( सं ० , पुं ० ) = सर्वश्रेष्ठ पद , परमात्म पद ।
परम पावन ( सं ० , वि ० ) अत्यन्त पवित्र ।
परम पुरातन ( सं ० , वि ० पुं ० ) = सबसे अधिक पुराना । ( पुं ० ) परमात्मा ।
(परम पुरातन = जो अत्यन्त प्राचीन काल से अपना अस्तित्व रखता हुआ आ रहा है , जिससे पुराना और कोई वा कुछ नहीं है ।P06 )
(परम पुरुषहू तें = परम पुरुष ( परमात्मा ) से भी । P03 )
(परम प्रचंडिनि शक्ति = परम प्रचंड शक्ति , परमात्मा की अत्यन्त बड़ी शक्ति, जिसके द्वारा परमात्मा सृष्टि करता है । P05 )
परम प्रभु ( सं ० , वि ० ) = सबसे बड़ा शासक । ( पुं ० ) परमात्मा ।
(परम प्रभु = जिससे बड़ा दूसरा कोई शासक नहीं हो । P06 )
परम मोक्ष ( सं ० , पुं ० ) = वह श्रेष्ठ मोक्ष जिसमें कोई भी शरीर नहीं रहे और परमात्म - पद में अवस्थिति हो जाए , वह उत्तम स्थिति जिसमें जन्म - मरण का चक्र छूट जाए ।
परम योग ( सं ० , पुं ० ) = उच्च श्रेणी का योग , परमात्म साक्षात्कार का उच्च श्रेणी का साधन ( युक्ति , उपाय ) ।
(परम विज्ञानी = जिन्होंने परम विज्ञानस्वरूप परमात्मा को पा लिया हो , पूर्ण विज्ञानी , पूर्ण अनुभव और पूर्ण समता प्राप्त व्यक्ति । P30 )
(परम सुहावन = परम सुहावना , देखने में बड़ा अच्छा लगनेवाला । P30 )
परम शान्तिदायक ( सं ० , वि ० ) = अत्यन्त शान्ति देनेवाला ।
परम सत्ता ( सं ० , स्त्री ० ) = वह सबसे बड़ा अस्तित्ववान् पदार्थ जिसके आधार पर अन्य सब पदार्थ टिके हुए हैं , परम तत्त्व , परमात्मा ।
(परम सत्ता = परम अस्तित्ववान् , जो व्यावहारिक और प्रातिभासिक सत्ताओं से उच्चतर पारमार्थिक सत्ता है , जिसकी अपनी निजी स्थिति है । P06 )
परम सनातन ( सं ० , वि ० पुं ० ) = सबके पहले से अपना अस्तित्व रखता हुआ आनेवाला । ( पुं ० ) परमात्मा ।
(परम सनातन = जो अत्यन्त प्राचीन और अत्यन्त अविनाशी है , जो सदा से विद्यमान ही है । P06 )
परम सन्त पुरुष ( सं ० , पुं ० ) = जो पुरुष पूरी तरह सन्त की गति को प्राप्त कर गया हो ।
परमा भक्ति ( सं ० , स्त्री ० ) = ऊँचे स्तर की भक्ति , अत्यन्त श्रेष्ठ भक्तियोग ।
परमात्मा की विभूति ( स्त्री ० ) - सृष्टि का तेजवान् , ऐश्वर्यवान् या धर्मवान् प्राणी पदार्थ ।
परमोचित ( सं ० वि ० ) = अत्यन्त उचित , अत्यन्त अच्छा । ( पुं ० ) अत्यन्त अच्छा काम ।
(परमोदार ( परम + उदार ) = अत्यन्त खुले दिलवाला । P04 )
परवाह ( फा ० , स्त्री ० ) = चिन्ता , ख्याल , विचार ।
{परस्पर सापेक्षा भाष- १. वे दो पदार्थ जिनका आपस में कारण कार्य या आधार- आधेय का संबंध हो; जैसे- पिता-पुत्र और मिट्टी - घड़े में कारण - कार्य का तथा आकाश - बादल में आधार - आधेय का संबंध है । २. उलटे गुण रखनेवाले दो पदार्थ : जैसे- अंधकार - प्रकाश , शीत - उष्ण , जन्म - मरण , जड़ - चेतन आदि । ) P01 }
परा ( सं ० , वि ० स्त्री ० ) = श्रेष्ठ | ( स्त्री ० ) परा प्रकृति , चेतन प्रकृति जो जड़ प्रकृति से श्रेष्ठ है ।
{परा = चेतन - प्रकृति ( mmb P01 ।) }
{परा (स्त्री ० वि० ) = प्रकृति , उच्च कोटि की प्रकृति , ज्ञानमयी प्रकृति , चंतन प्रकृति ( देखें , गी ० , अ ० ७) । P01 }
{परा = परा प्रकृति , उच्च कोटि की प्रकृति , चेतन प्रकृति ( देखें- गीता , अध्याय ७ , श्लोक 5 ) । P06 }
(परा धारा = श्रेष्ठ धारा , चेतन धारा । P05 )
परा धारा - पुतली तक के शब्दों का अर्थ पढ़ने के लिए 👉 यहां दवाएं
लालदास साहित्य सूची
|
प्रभु प्रेमियों ! बाबा लालदास कृत महर्षि मेँहीँ शब्दकोश + मोक्ष-दर्शन का शब्दकोष पुस्तक के बारे में विशेष जानकारी तथा इस पुस्तक को खरीदने के लिए 👉 यहां दबाएं।
सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के लिए शर्तों के बारे में जानने के लिए यहां दवाएं।
---×---
कोई टिप्पणी नहीं:
सत्संग ध्यान से संबंधित प्रश्न ही पूछा जाए।