Ad

Ad2

शब्दकोष 07 || अलख से अहंकार तक के शब्दों के शब्दार्थ, व्याकरणिक परिचय और शब्दों के प्रयोग इत्यादि

महर्षि मेँहीँ+मोक्ष-दर्शन का शब्दकोष / अ

    प्रभु प्रेमियों ! ' महर्षि मेँहीँ+मोक्ष-दर्शन का शब्दकोश ' नाम्नी प्रस्तुत लेख में ' मोक्ष - दर्शन ' + 'महर्षि मेँहीँ पदावली शब्दार्थ भावार्थ और टिप्पणी सहित' + 'गीता-सार' + 'संतवाणी सटीक' आदि धर्म ग्रंथों में गद्यात्मक एवं पद्यात्मक वचनों में आये शब्दों के अर्थ लिखे गये हैं । उन शब्दों को शब्दार्थ सहित यहाँ लिखा गया है। ये शब्द किस वचन में किस लेख में प्रयुक्त हुए हैं, उसकी भी जानकारी अंग्रेजी अक्षर तथा संख्या नंबर देकर कोष्ठक में लिंक सहित दिया गया है। कोष्ठकों में शब्दों के व्याकरणिक परिचय भी देने का प्रयास किया गया है और शब्दों से संबंधित कुछ सूक्तियों का संकलन भी है। जो पूज्यपाद लालदास जी महाराज  द्वारा लिखित व संग्रहित  है । धर्मप्रेमियों के लिए यह कोष बड़ी ही उपयोगी है । आईए इस कोष के बनाने वाले महापुरुष का दर्शन करें--

अपरम्पार - अलख  तक के शब्दों का अर्थ पढ़ने के लिए   👉  यहां दवाएं

सद्गुरु महर्षि में और बाबा लाल दास जी
लालदास जी और गुरु बाबाबाबा

महर्षि मेँहीँ+मोक्ष-दर्शन का शब्दकोष

अलख - अहंकार


अलख ( सं ०, वि ० ) = नहीं  दिखायी पड़नेयोग्य , जो स्थूल या सूक्ष्म किसी भी दृष्टि से देखने में नहीं आए । ( पु० ) परमात्मा 

(अलख = जो देखा न जा सके , अरूप ; यहाँ अर्थ है- सारशब्द , कैवल्य मंडल, सतलोक । P145 )

(अलख पुरुष = वह परम पुरुष जो स्थूल या सूक्ष्म दृष्टि से न देखा जाए , परमात्मा । श्रीचंद वाणी 01(क)

(अलल ( सं ० अलज ) = एक पक्षी का नाम । P145 )

(अलेपा = अलिप्त , जो कहीं सीमित न हो गया हो , सबमें व्याप्त रहकर सबसे ऊपर रहनेवाला । नानक वाणी 03  ) 

(अलोल (अ+लोल ) = अडोल, अकंप, जो चंचल नहीं हो, जो कंपायमान नहीं हो । P12 )

अलौकिक ( सं ०, वि ० ) = जो इस लोक का नहीं हो , इस लोक से संबंध नहीं रखनेवाला । 

(अलौकिक = जो इस लोक अर्थात् स्थूल जगत् का नहीं है। P10 ) 

अल्लाहू ( फा ० ) = त्रिकुटी का शब्द । 

अवकाश ( सं ० , पुं ० ) = खाली जगह , वह स्थान जहाँ कुछ नहीं हो । 

(अवकाश = खाली जगह । P06 ) 

अवलम्ब ( सं ० ) = सहारा आधार । 

अवसर ( सं ० , पुं ० ) = मौका , कोई काम करने का उचित समय या परिस्थिति ।  

अविगत ( सं ०, वि ० ) = अज्ञेय , इन्द्रियों के द्वारा नहीं जाननेयोग्य, सर्वव्यापक ।  

अविच्छिन्न ( सं ०, वि ० ) = जो विच्छिन्न नहीं हो , जो टूटा हुआ नहीं हो , अभिन्न, अटूट , लगातार , निरन्तर , मिला हुआ , लगा हुआ । 

अविनाशी ( सं ० , वि ० ) = विनाश रहित , जिसका कभी विनाश नहीं हो । 

{अविरल भक्ति =  अनपायिनी भक्ति , अटूट भक्ति , सदा एक समान बनी रहनेवाली भक्ति । ( अविरल = घना , सघन , निरन्तर , लगातार , अटूट । रामचरितमानस , अरण्यकांड में भी 'अविरल भक्ति ' का प्रयोग हुआ है । देखें - ' अविरल भक्ति माँगि बर , गीध गयउ हरिधाम ।' ) P30 }

अव्यक्त ( सं ० , वि ० ) = जो व्यक्त नहीं हो , किसी भी इन्द्रिय की पकड़ में नहीं आनेवाला , अप्रकट , गुप्त । 

(अव्यक्त ( अ + व्यक्त ) = जो व्यक्त नहीं है , जो प्रत्यक्ष नहीं है , जो इन्द्रियों के ग्रहण में नहीं आ पाए , परम अव्यक्त - परमात्मा । P05 ) 

(अव्यक्त = जो इन्द्रियों के ग्रहण में नहीं आए ; यहाँ अर्थ है - वह आदिनाद जो कर्ण इन्द्रिय के द्वारा सुना नहीं जाता । P05 ) 

(अव्यक्त = जो इन्द्रियों के ग्रहण में नहीं आए । P07

अव्यर्थ ( सं ० , वि ० ) = व्यर्थ नहीं , बेकार नहीं , फल - सहित , अमोघ , अचूक , व्यर्थ ( निष्फल ) नहीं होनेवाला ।

अव्याहत ( सं ० , वि ० ) = बाधा रहित , निरन्तर लगातार ।

अशब्द ( सं ० , वि ० ) = शब्दविहीन , ( पु ० ) शब्दविहीनता , परमात्मा । 

अशांतिपूर्ण ( सं ० , वि ० ) = अशान्ति से भरा हुआ । 

अष्टपदी ( सं ० , वि ० ) = आठ चरणोंवाला । वह पद्य जिसके आठ चरण हों । 

असंभव ( सं ० , वि ० ) = संभव नहीं , नहीं होनेवाला ।  

असत् ( सं ० , वि ० ) = असत्य , नाशवान् , विनाशशील , परिवर्त्तन शील । जड़ प्रकृति । 

(असत् = जो अविनाशी नहीं है , जो विनाशशील या परिवर्तनशील है , जड़ प्रकृति मंडल ।  P01 ) 

(असर = ( अरबी पूँ० ) = प्रभाव, गुण । P11 ) 

असाध्य ( सं ०, वि ० ) = अशक्य , , नहीं हो सकनेवाला , जिसकी साधना नहीं की सके , जिसे साधना के द्वारा प्राप्त नहीं किया जा सके . नहीं प्राप्त करने के योग्य , कठिन । 

(असीम ( अ + सीम ) = सीमा - रहित , अपार , अनन्त । P06 )

(अहं = अहम् , अहंकार जो षट् विकारों में से एक है , अभिमान , ' मैं ' और ' मेरा ' का भाव ।  P13) 

अहंकार ( सं ० , पुं ० ) = घमंड , अभिमान , किसी विशेषता के कारण मन में जगा हुआ ऐसा भाव जिसके कारण हम अपने को बड़ा मानने लगते हैं और दूसरों को अपने से छोटा । (अहंकार = घमंड । P07


 आ 


आकर्षण ( सं ० . पुं ० ) = आकर्षित करने का गुण , खिंचाव , खींचने का गुण ।


आकर्षण - आदिनाद    तक के शब्दों का अर्थ पढ़ने के लिए   👉  यहां दवाएं


    प्रभु प्रेमियों ! संतमत की बातें बड़ी गंभीर हैं । सामान्य लोग इनके विचारों को पूरी तरह समझ नहीं पाते । इस पोस्ट में  अलख, अलख पुरुष, अलल, अलोल, अलौकिक, अल्लाहू, अवकाश, अवलम्ब, अवसर, अविगत, अविच्छिन्न, अविनाशी, अविरल भक्ति, अव्यक्त, अव्यर्थ, अव्याहत, अशब्द, अशब्द, अशांतिपूर्ण, अष्टपदी, असंभव,असत्,  इत्यादि  शब्दों पर चर्चा की गई हैं । हमें विश्वास है कि इसके पाठ से आप संतमत को सहजता से समझ पायेंगे।इतनी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का शंका या कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट करें। इस लेख के बारे में अपने इष्ट-मित्रों को भी बता दें, जिससे वे भी इससे लाभ उठा सकें। सत्संग ध्यान ब्लॉग का सदस्य बने। इससे आपको आने वाले  पोस्ट की सूचना नि:शुल्क मिलती रहेगी।



हर्षि मेँहीँ+मोक्ष-दर्शन का शब्दकोष


शब्द कोस,
 


प्रभु प्रेमियों ! बाबा लालदास कृत  ' मोक्ष - दर्शन का शब्दकोश ' के बारे में विशेष जानकारी तथा इस पुस्तक को खरीदने के लिए   👉 यहां दबाएं


सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के लिए  शर्तों के बारे में जानने के लिए   यहां दवाएं

---×---

शब्दकोष 07 || अलख से अहंकार तक के शब्दों के शब्दार्थ, व्याकरणिक परिचय और शब्दों के प्रयोग इत्यादि शब्दकोष 07  ||  अलख  से  अहंकार   तक के शब्दों के शब्दार्थ, व्याकरणिक परिचय और शब्दों के प्रयोग इत्यादि Reviewed by सत्संग ध्यान on 12/09/2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

सत्संग ध्यान से संबंधित प्रश्न ही पूछा जाए।

Ad

Blogger द्वारा संचालित.