BS13 संतों का उत्तम उपदेश
प्रभु प्रेमियों ! गुरुसेवी भगीरथ साहित्य सीरीज के 13 वीं पुस्तक "संतों का उत्तम उपदेश" है. इसमें संत कबीर साहेब, धनी धर्मदास जी महाराज, गुरु नानक साहेब, संत धरनी दास जी महाराज, संत जगजीवन साहेब, संत पलटू दास जी महाराज सहित 15 संतों के प्रेरणादायक बारहमासा, ककहरा वाणीयों का संकलित कर कुछ वाणीयों के शब्दार्थ, पदार्थ और भावार्थ भी दिये गये हैं। जिन वाणीयों के अर्थ सुगम है वैसे वाणीयों को मूल रूप में रखा गया है. ये उपदेश भाव, छन्द, गेयता, प्रामाणिकता और प्रसिद्धि की दृष्टि से सबसे अच्छे हैं। आइए इस ग्रंथ के बारे में जानकारी प्राप्त करें--
संतों की वैराग्य जगानेवाली बारहमासा एवं ककहरा वाणी भावार्थ सहित
प्रभु प्रमियो ं ! "संतों का उत्तम उपदेश" नामक पुस्तक में विषयरूपी दलदल में फँसे प्राणीयों को उससे निकालकर आध्यात्मिकता में लगानेवाली संतों की उन वाणीयों का संकलन किया गया है, जो बारहमासा एवं ककहरा में है । इनमें से कुछ वाणीयां अर्थ सहित भी है। इन वाणीयों के पाठ करते ही मन सहज ही भजन-ध्यान करने को उत्सुक हो जाता है । जीवन की सार्थकता का बोध होता है। अध्यात्मिक उन्नति की लहर हृदय में जगती है । अधिक क्या कहा जाये निम्न चित्रों में इस अनमोल ग्रथ का दर्शन कर आप स्वयं निर्यय करें कि इसके पाठ करके आप कैसा महसुस कर रहे हैं. इसे कमेंट सेक्शन में अवश्य लिखें. आइये इस ग्रंथ का दर्शन करें-
प्रभु प्रेमियों ! 'संतों का उत्तम उपदेश' पुस्तक के बारे में इतनी अच्छी जानकारी के बाद आपके मन में अवश्य विचार आ रहा होगा कि यह पुस्तक हमारे पास अवश्य होना चाहिए, इसके लिए आप 'सत्संग ध्यान स्टोर' से इसे ऑनलाइन मंगा सकते हैं और महर्षि मेँहीँ आश्रम, कुप्पाघाट से भी इसे ऑफलाइन में खरीद सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए 'सत्संग ध्यान स्टोर' का लिंक नीचे दे रहे हैं-
इस अनमोल ग्रंथ के मूल संस्करण के लिए
न्यूनतम सहयोग राशि 240/-
+ शिपिंग चार्ज
बिशेष-- प्रभु प्रेमियों ! पुस्तक खरीदने में उपरोक्त लिंक में से कहीं भी किसी प्रकार का दिक्कत हो, तो हमारे व्हाट्सएप नंबर 7547006282 पर मैसेज करें. इससे आप विदेशों में भी पुस्तक मंगा पाएंगे. कृपया कॉल भारतीय समयानुसार दिन के 12:00 से 2:00 बजे के बीच में ही हिंदी भाषा में करें.
प्रभु प्रेमियों ! 'BS13 . संतों का उत्तम उपदेश' पुस्तक में जीवन-निर्माण की वे सभी बातें इस ग्रंथ में पर्याप्त मात्रा में है. जो एक साधक को चाहिए जैसे-संतों का मुख्य उपदेश क्या है,संतों के अनुसार मन क्या है, संतोंवाणी में कौन उपदेश है, संत वाणी में कर्म उपदेश क्या है, संतमत और संत शब्द निबंध के अनुसार वृत्ति कहां मिलती है, संतमत सत्संग का भजन, आदि बातें. इतनी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न है या शंका है तो हमें कमेंट करें . हमारा निवेदन है कि .इन बातों को आप अपने इष्ट-मित्रों को भी बता देंं, जिससे वे भी इससे लाभ ले सके. साथ ही इस ब्लॉग का सदस्य बने। जिससे आपको आने वाले पोस्ट की नि:शुल्क सूचना ईमेल द्वारा प्राप्त होती रहे . जय गुरु महाराज
भगीरथ साहित्य सीरीज की अगली पुस्तक
प्रभु प्रेमियों ! भगीरथ साहित्य सीरीज की अगली पुस्तक BS14. '०००००' है. इस पुस्तक के बारे में विशेष जानकारी के लिए 👉 यहां दबाएं .
सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के लिए शर्तों के बारे में जानने के लिए 👉 यहां दवाएं।
---×---
BS13 संतों का उत्तम उपदेश || संतों की वैराग्य जगानेवाली बारहमासा एवं ककहरा वाणी भावार्थ सहित
Reviewed by सत्संग ध्यान
on
11/20/2022
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
सत्संग ध्यान से संबंधित प्रश्न ही पूछा जाए।