LS19 संत कबीर-भजनावली
प्रभु प्रेमियों ! संत कबीर भजनावली पुस्तक के संपादक इस पुस्तक के प्रस्तावना में लिखते हैं- "'संत कबीर भजनावली' नाम्नी प्रस्तुत पुस्तक में संत कबीर साहब के चुने हुए १६९ सरस और गेय भजनों का संकलन किया गया है। यह अपने-आपमें एक अनूठा संकलन है और आजतक इसके जोड़ का दूसरा कोई संकलन नहीं निकल पाया है। संत कबीर साहब के जितने भजन उत्तरी भारत में प्रसिद्धि को प्राप्त हो गये हैं, उन सभी भजनों का इस संकलन में समावेश कर दिया गया है। इसके अधिकांश भजन 'कबीर - शब्दावली' से लिये गये हैं और कुछ थोड़े-से 'कबीर - बीजक' से।

कोई टिप्पणी नहीं:
सत्संग ध्यान से संबंधित प्रश्न ही पूछा जाए।