Ad

Ad2

LS14 छंद-योजना 18 || Dikpal Chhand, Ullas, Kundal, Radhika, Upman, Heer, Roopmala and Dikpal Chhand Introduction

महर्षि मँहीँ-पदावली' की छंद-योजना /16

     प्रभु प्रेमियों ! 'महर्षि मँहीँ पदावली की छंद योजना' पुस्तक के इस भाग में हम लोग जानेंगे कि दिक्पाल छंद, उल्लास, कुण्डल, राधिका, उपमान, हीर, रूपमाला और दिक्पाल छंदों के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं?  छंद का उदाहरण सहित वर्णन  किया गया है


इस पोस्ट के पहले बाले भाग में  ' चौपाई, पादाकुलक और अरिल्ल छंदों ' के बारे में बताया गया है उसे पढ़ने के लिए   👉 यहां दबाएं.


छंद-योजना पर चर्चा करते गुरुदेव और लेखक


दिक्पाल छंद, उल्लास, कुण्डल, राधिका, उपमान, हीर, रूपमाला और दिक्पाल छंद परिचय


१५. उल्लास :

     इस छंद के प्रत्येक चरण में २२ मात्राएँ होती हैं ; ११-११ पर यति और अंत में गुरु - लघु ( SI ) नहीं आने चाहिए । चरण के आरंभिक ११ मात्राओंवाले अंश के अंत में गुरु - लघु होते हैं । दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि चरण का आरंभिक अंश दोहे का दूसरा या चौथा चरण होता है । इस छंद का नामकरण भागलपुर के एक सुप्रसिद्ध छंदःशास्त्री डॉ ० गौरीशंकर मिश्र ' द्विजेन्द्र ' ने किया है । उदाहरण-

उर माँहीं प्रभु गुप्त , अँधेरा छाइ रहै । गुरु गुर करत प्रकाश , प्रभु को प्रत्यक्ष लहै । ( पदा ० , ९ ७ वाँ पद्य ) 

सतगुरु को धरि ध्यान , सहज स्रुति शुद्ध करी । सनमुख बिन्दु निहारि , सरस्वती न्हाय चली ॥ ( पदा ० , ६५ वाँ पद्य )

     पदावली के ६५ वें और ९७ वें पद्म में उल्लास छंद के चरण हैं ।


 १६. कुण्डल छंद

    इसके प्रत्येक चरण में २२ मात्राएँ होती हैं ; १२ - १० पर यति और अंत में दो  गुरु ( 55 ) । उदाहरण--

' भजु मन सतगुरु दयाल , काटें यम जाला । '( पदा ० , ८४ वाँ पद्य )  

' भजु मन सतगुरु दयाल , गुरु दयाल प्यारे । ' पदावली के ( पदा ० , ८5 वाँ पद्य )

पदावली के  ८४ वें और ८५ वें पद्य का प्रथम चरण कुण्डल छंद का है । 


१७. राधिका छंद : 

     इसके प्रत्येक चरण में २२ मात्राएँ होती हैं ; १३ - ९ पर यति और अंत में दो  गुरु ( 55 ) , दो लघु ( II ) या लघु - गुरु ( 15 ) । १३ मात्राओंवाले चरणांश के अंत में गुरु - लघु ( 51 ) आते हैं । उदाहरण--

पदावली' की योजना के लेखक बाबा श्री लालदास जी महाराज
लेखक लाल बाबा

तम कूप ते खैचि के मोहि , प्रकाश में लाओ । पुनि शब्द - बाँह निज देइ , पास बैठाओ || यहि विधि अपनाइ के मोहि , छोड़ाइय यम से । होइ आरत करूँ पुकार , नाथ ! मैं तुमसे ॥ ( पदा ० , २८ वाँ पद्य )

( ते , के , में , छो , होइन रेखांकित अक्षरों का उच्चारण ह्रस्व की तरह करने पर चरण की मात्राएँ पूरी होंगी । ) 

पदावली के २८ वें पद्य में राधिका छंद के कुछ चरण आये हैं । 

१८. उपमान : 

     उपमान का दूसरा नाम दृढपट है । इस छन्द के प्रत्येक चरण में २३ मात्राएँ होती हैं : १३-१० पर यति और अंत में दो गुरु ( 55 ) , दो लघु ( II ) या लघु - गुरु ( 15 ) । उदाहरण--

भक्ति दान गुरु दीजिए , देवन के देवा । चरण कमल बिसरौं नहीं , करिहौं पद सेवा ॥ ( धनी धर्मदासजी ) 

प्रेम भक्ति गुरु दीजिये , विनवौं कर जोड़ी । पल पल छोह न छोड़िये , सुनिये गुरु मोरी ॥ ( पदा ० , ९वाँ पद्य ) 

काम लहरि तें माति के , करुँ आनहिं आना । अंध होइ भोगन फँसूँ , सत पंथ भुलाना ।। ( पदा ० , २६ वाँ पद्य ) 

     पदावली के ९वें , २६ वें और ५४ वें पद्य में उपमान छंद का प्रयोग हुआ है । इस छंद के चरण के अंत में ' हो ' जोड़कर गाने पर विशेष संगीतात्मकता आ जाती है । ७१ वें पद्य के चरणों के अंत से ' हो ' हटा दिया जाए , तो वे चरण उपमान के हो जाएँगे । 


 १९ . हीर छंद :

      इसके प्रत्येक चरण में २३ मात्राएँ होती ६-६-११ पर यति और अंत में रगण ( 15 ) होता है । छठी और बारहवीं मात्रा पर तुक भी होती है । चरण का आरंभ गुरु ( 5 ) से होता है । उदाहरण-- 

अति कराल , काल व्याल , विषम विष निवारणं । दीनबंधु , प्रेमसिंधु , खड्ग ज्ञान धारणं ॥  ( पदा ० , ८३ वाँ पद्य )

      ( पहला चरण गुरु से आरंभ नहीं हुआ है । )  

     पदावली के ८३ वें और ८६ वें पद्य में हीर छंद के चरण हैं ।

    ८६ वें पद्य के प्रथम चरण में २३ मात्राएँ हैं ; १२-११ पर यति और अंत में रगण ( SIS ) । यह हीर छंद का चरण है । शेष चरणों में ४६-४६ मात्राएँ हैं ; १२-११-१२-११ पर यति और अंत में रगण ( SIS ) । ये मात्रिक दंडक के चरण हैं ।  ऐसे ही छंद के चरण ९८ वें पद्म में भी हैं । 


२०. रूपमाला :

     रूपमाला ( अन्य नाम मदन ) के प्रत्येक चरण में २४ मात्राएँ होती हैं ; १४-१० या १२-१२ पर यति और अंत में गुरु - लघु ( 51 ) , लघु - गुरु ( 15 ) या तीन लघु ( mm ) ; उदाहरण-

गुरु धन्य हैं , गुरु धन्य हैं , गुरु धन्य दाता दयाल । ज्ञान ध्यान बुझाय दें , स्रुति शब्द को सब ख्याल ॥ ( पदा ० , ९ ५ वाँ पद्म )

उदित तेजस विन्दु में , पिलि चलो चाल विहंग । तहाँ अनहद नाद धरि , चढ़ि चलो मीनी ढंग ॥ ( पदा ० , ६० वाँ पद्य )

( इस रूपमाला छंद के चरण में १२-१२ पर यति है और अंत में गुरु - लघु । ) 

गुरु हरि चरण में प्रीति हो , युग काल क्या करे । कछुवी की दृष्टि दृष्टि हो , जंजाल क्या करे ॥ ( पदा ० , १३६ वाँ पद्य ) 

( रूपमाला के इन चरणों में १४-१० पर यति और अंत में लघु - गुरु हैं । ) 

      पदावली के ६० वें , ६७ वें , ९ ५ वें , ११५ वें , ११६ वें और १३६ वें पद्य में रूपमाला के चरण हैं । 

      जिस रूपमाला के चरण में १४-१० पर यति हो और अंत में गुरु - लघु ( 51 ) हो , यदि उसके अंत में ' रे ' आदि जैसे दो मात्राओं का अक्षर जोड़ दिया जाए , तो वह चरण गीतिका का हो जाएगा ।


 २१. दिक्पाल छंद : 

      इस छंद के प्रत्येक चरण में २४ मात्राएँ होती हैं ; १२-१२ पर यति और अंत में दो गुरु , दो लघु या लघु - गुरु हो सकते हैं । पाँचवीं और सत्रहवीं मात्रा पर लघु पड़ने पर लय में विशेष रुचिरता आ जाती है । उदाहरण गुरुदेव दानि तारन , सब भव व्यथा विदारन । मम सकल काज सारन , अपना दरस दिखा दो ॥ ( ऊपर के चरणों में दिक्पाल छन्द के पूरे लक्षण उतर आये हैं । ) ( पदा ० , १ ९वाँ पद्य ) रस शब्द गंध परसन , करते जो चित्त कर्षन । करि प्रेम धार बर्षन , इनसे मुझे छुटा दो ॥ ( पदा ० , २५ वाँ पद्य ) क्रमशः



इस पोस्ट के बाद 'काममोहनी, हंसगति, चान्द्रायण छंद ' का बर्णन हुआ है,  उसे पढ़ने के लिए   👉 यहां दबाएं.


प्रभु प्रेमियों ! इस लेख में  दिक्पाल छंद, उल्लास, कुण्डल, राधिका, उपमान, हीर, रूपमाला और दिक्पाल छंदों के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं इत्यादि बातों को  जाना. आशा करता हूं कि आप इसके सदुपयोग से इससे समुचित लाभ उठाएंगे. इतनी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार  का कोई शंका या कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट करें। इस लेख के बारे में अपने इष्ट मित्रों को भी बता दें, जिससे वे भी इससे लाभ उठा सकें। सत्संग ध्यान ब्लॉग का सदस्य बने। इससे आपको आने वाले हर पोस्ट की सूचना नि:शुल्क आपके ईमेल पर मिलती रहेगी। . ऐसा विश्वास है. जय गुरु महाराज.


महर्षि मँहीँ-पदावली' की छंद-योजना'  के अन्य पोस्ट 
     LS14 महर्षि मँहीँ-पदावली' की छंद-योजना || छंद की परिभाषा,   परिचय, प्रकार, इत्यादि बताने वाली पुस्तक के बारे में विशेष जानकारी के लिए    👉 यहाँ दवाएँ.

     सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के लिए  शर्तों के बारे में जानने के लिए   👉 यहाँ दवाएँ. 

---×---

LS14 छंद-योजना 18 || Dikpal Chhand, Ullas, Kundal, Radhika, Upman, Heer, Roopmala and Dikpal Chhand Introduction LS14 छंद-योजना 18 || Dikpal Chhand, Ullas, Kundal, Radhika, Upman, Heer, Roopmala and Dikpal Chhand Introduction Reviewed by सत्संग ध्यान on 8/08/2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

सत्संग ध्यान से संबंधित प्रश्न ही पूछा जाए।

Ad

Blogger द्वारा संचालित.