'वेद-उपनिषद, गीता-रामायण, भागवत-गुरुग्रंथ इत्यादि धार्मिक ग्रंथों एवं सभी पहुंचे हुए संतों के वचनों द्वारा प्रमाणित सद्गुरु महर्षि मेंहीं के वचनों द्वारा सत्संग, ध्यान, ईश्वर आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा का ब्लोग'
गुरु महाराज की शिष्यता-ग्रहण 14-01-1987 ई. और 2013 ई. से सत्संग ध्यान के प्रचार-प्रसार में विशेष रूचि रखते हुए "सतगुरु सत्संग मंदिर" मायागंज कालीघाट, भागलपुर-812003, (बिहार) भारत में निवास एवं मोक्ष पर्यंत ध्यानाभ्यास में सम्मिलित होते हुए "सत्संग ध्यान स्टोर" का संचालन और सत्संग ध्यान यूट्यूब चैनल, सत्संग ध्यान डॉट कॉम वेबसाइट से संतवाणी एवं अन्य गुरुवाणी का ऑनलाइन प्रचार प्रसार।